भारत
का पहला ओपन एयर बीच जीम "मसल एन बीच" के नाम से गोवा के बागा बीच पर १२
फरवरी २०१६ को शुरू हुआ, इस अवसर पर कई पत्रकार, व देशी विदेशी टूरिस्ट
मौजूद थे।
फिल्म
'स्टाइल' व 'एक्सक्यूज़ मी' फिल्म से चर्चित अभिनेता व मुंबई बॉडी बिल्डर
अस्सोसिअशन के एम्बेसडर साहिल खान इस के प्रमोटर हैं, जब से लॉस एंजेल्स
में हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड का बीच पर जिम देखा, तब से साहिल का सपना
हिंदुस्तान में इसे शुरू करना था, और उनका सपना साकार हुआ उनके मित्र
मल्लिक शिवानी व डेनिस शिवानी का साथ पाकर।
मैनेजिंग
डायरेक्टर मल्लिक शिवानी ने बताया के वो हेल्थ सम्भंदित दवाओं का निर्माण
करते रहे हैं, सो साहिल के प्रस्ताव को सहमति देते हुए उन्होंने 'दी फिटनेस
मिलेनियम प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी की स्थापना की, और ये उनका पहला जिम है
जो समुद्र के किनारे गोवा में शुरू हुआ है, एकदम नई और मॉडर्न एक्विपमेंट्स
के साथ।
साहिल
ने बताया की यहाँ लोगो को जिम के ट्रेनिंग के साथ ताजा प्रोटीन जूस भी
दिया जायेगा, जिससे उन्हें ज़्यादा सेहत प्राप्त हो, हालाँकि ये सब महंगा
होगा, परन्तु जरूरतमंद को मुफ्त में भी ये सुविधा दी जाएगी।
इस कंपनी का हेड ऑफिस हैदराबाद में है, पर शुरुआत गोवा से की जा रही है, साथ ही जल्द इंडिया के दूसरे शहर में भी शुरू होगा।
एक
शानदार केक इस अवसर पर साहिल ने मल्लिक शिवानी, डेनिस शिवानी, फणीश
मुन्डिगोंड़ा, मेहमान निर्देशक रुपेश राय सिकंद के अलावा काफी संख्या में
विदेशी टूरिस्ट भी मौजूद थे।
तो सचमुच साहिल, अर्नाल्ड के राह पर चल पड़े हैं।
No comments:
Post a Comment